. ```NEWS HEADLINES```
❣️TOP 15 BREAKING NEWS ❣️
👇🏼
*!!..देश राज्यों की बड़ी खबरें..!!*
*==========================*
*1.* बिरला घराने की 106 साल पुरानी कम्पनी केशोराम इण्डस्ट्रीज बिकी, गौतम अग्रवाल की फ्रंटियर वेयरहाउसिंग कम्पनी ने 100 करोड़ के सौदे पर किया अधिग्रहण, इसी कम्पनी से स्व. बीके बिरला ने शुरू किया था औद्योगिक कैरियर।
*2.* अनिल अंबानी ग्रुप की ₹1120 करोड़ की प्रॉपर्टीज अटैच: अब तक 10,117 करोड़ की संपत्ति जब्त; मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई।
*3.* SIR : अब तक 54,59,541 लाख वोटरों के नाम कटने की सम्भावना, इनमें 23,71,239 मृत वोटर, स्थानांतरित 18,55,302, बैरंग फॉर्म 9,42,162, बाकी अन्य श्रेणी में।
*4.* बंगाल में आज बाबरी की नींव रखने की तैयारी: निलंबित TMC विधायक के समर्थक सिर पर ईंट लेकर निकले; 3 हजार सुरक्षाबल तैनात, नज़रदारी के लिए लोकभवन में खुला विशेष सेल।
*5.* भारत में पहली बारः ब्रिगेड में रविवार को 5 लाख लोग करेंगे गीता पाठ, 200 से अधिक सन्त आएंगे, कार्तिक महाराज बोले- ममता सहित कई मंत्री भी आमंत्रित।
*6.* अल्पसंख्यकों के वोट पर CM बनी ममता का अहंकार इस बार चूरचूर होगा-बोले बागी हुमायूं कबीर।
*7.* मुंबई के CSMIA पर आज सुबह 9 बजे तक इंडिगो की 109 फ्लाइट कैंसिल।
*8.* पुतिन के डिनर में शामिल हुए शशि थरूर, कांग्रेस के पवन खेड़ा बोले- हैरानी वाली बात है।
*9.* मोदी-पुतिन 24 घंटे में 3 बार मिले, 19 समझौते हुए, लेकिन बहुचर्चित डिफेंस डील नहीं हुई।
*10.* नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, EOW ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भेजा नोटिस।
*11.* प्रयागराज माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं के लिए तैयार 3 अस्थायी बस अड्डे, 3800 बसों का बेड़ा तैनात।
*12.* सुधर जाएं मनचले! बिहार में 'अभय ब्रिगेड' का गठन, सम्राट चौधरी बोले- 'सुधरना होगा या राज्य छोड़ना होगा।
*13.* यूपी: देश का सबसे अधिक हाइटेक सदन बनेगा यूपी का विधान परिषद भवन, लगाई जाएंगी 110 वीडियो यूनिटें।
*14.* भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा आज 1.30 बजे से विशाखात्तनम में।
*15.* ट्रंप FIFA के 'शांति पुरस्कार' से सम्मानित, US राष्ट्रपति बोले- हमने करोड़ों जान बचाई।
*=========================*
Post a Comment