गांव निवासी जमुना यादव ने बताया कि शनिवार को रात परिवार के लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए l खुद जमुना घर के दरवाजे पर कमरे में सो रहे थे l रात घर के पीछे खिड़की में लगे लोहे के छड़ को काटकर चोर कमरे में दाखिल हुए l बगल के कमरे सो रही महिलाओं के दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दिया l दूसरे कमरे में रखे बक्सा व आलमारी का तला तोड़कर उसमें से धान बेचने का 50 हजार नकदी, 5 सोने का का कंगन, 6 अंगूठी, 3 मंगलसूत्र, 4 लाकेट, 2 सिकड़ी, 3 नथिया, 2 मांगटिका, 2 झुमका, 1 हार, 2 चांदी की करधनी, 3 मीना समेत लगभग साढ़े दस लाख रुपये का गहना चोर चुरा ले गए l भोर में शौच के जाने के लिए नीद से जगी महिलाओं ने दरवाजा खोला तो दरवाजा बंद मिला l शोर मचाने पर घर के दरवाजे पर सो रहे गृह स्वामी ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला l अनहोनी की आशंका में बगल के कमरे में देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई l पीड़ित की सूचना पर पीआरबी पुलिस के साथ पहुंची मड़िहान पुलिस जांच कर वापस लौट गई है l मड़िहान थाने में लिखित तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने व चोरों को पकड़ने कार्यवाई की मांग की है ।
खिड़की काटकर घर में घुसे चोरों ने नकदी, जेवर समेत लाखों पर फेरा हाथ
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मड़िहान गांव के मजरा पहड़ी पर शनिवार की रात घर के पीछे लगी खिड़की काटकर कमरे में घुसे चोरों ने 50 हजार नकद समेत दस लाख रुपए मूल्य के जेवरात पार कर दिया l पीड़ित की सुचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस जांच कर वापस लौट गई l
Post a Comment