ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राॅली पलटी, किशोर समेत दो की मौत, 13 लोग घायल


भावां। राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात भांवा बाजार के समीप खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार 15 लोग सड़क पर बिखर गए। टक्कर मारने वाली ट्रक की चपेट में आकर सड़क पर गिरे अधेड़ की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से सभी को सोनभद्र के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान किशोर की शनिवार की सुबह मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मड़िहान के मटिहानी गांव निवासी संतोष कोल ने बताया कि सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के सोतील गांव निवासी भतीजी रेखा को तीन महीने पहले बेटा हुआ था। शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब 15 की संख्या में परिवार और रिश्तेदारों को ट्रैक्टर ट्रॉली से बधावा लेकर गए थे। वापसी में घर से महज 10 किलोमीटर पहले रात के साढ़े ग्यारह बजे के करीब राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावां बाजार के पास पहुंचे ही थे कि कुछ लोगों ने लघुशंका की इच्छा जाहिर की। सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर लोग उतरने की तैयारी कर ही रहे थे कि पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पलट गया और ट्रॉली की जोड़ टूट गई। उसमें बैठे लोग नीचे गिर गए। ट्रैक्टर पर सवार 55 वर्षीय शंकर कोल नीचे गिरते ही टक्कर मारने वाली ट्रक के चक्के के नीचे आ गए। उनकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सात गंभीर रूप से घायलों में राधा (35),रंजना (28),प्रेमा देवी (50),रीमा (18),संदीप (15),भागमनी (60),गोलू (20) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भेजवाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर सोनभद्र जिले के मंडलीय अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह छह बजे के करीब संदीप पुत्र बाबूलाल कोल की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मां प्रेमा देवी, दादी भागमनी देवी, रीमा और रंजना की हालत गंभीर बनी हुई है। शेष घायलों में गुड्डी (39),उमेश (19), बन्नी (18), अंजनी (15), जया (16),मुकेश (25), गोलू (18) को हल्की चोट लगी जिनका इलाज नजदीकी निजी अस्पताल कराया गया। राजगढ़ थाना अध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेज दिया गया था। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेजवाने के साथ आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो लोगों की मौत की खबर लगते ही गांव में पसरा सन्नाटा
भांवा। मड़िहान के मटिहानी गांव में सड़क दुर्घटना से मासूम सहित अधेड़ की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। बिटिया के घर पुत्र होने की खुशी के साथ निकला परिवार दो लोगों की मौत के मातम के साथ घर लौटा। गांव निवासी संदीप और शंकर कोल की मौत का दर्द गांव के प्रत्येक ग्रामीण के चेहरे पर दिखा। कुछ लोग अपने परिजनों के इलाज में परेशान रहे तो कुछ लोग पोस्टमार्टम हाउस पर दोनों के शव का इंतजार करते रहे। लोग अपने मकानों में ताला लगाकर दुख में शामिल होने के लिए उनके साथ जुटे रहे। जैसे ही गांव में उनके मौत की खबर लगी ग्रामीण उनके दरवाजे की तरफ बढ़ने लगे। सभी दुर्घटना की बात सुनकर सन्न रह गए। एक ही बस्ती से दो अर्थी उठने के बाद गांव में एक भी चूल्हा नहीं जला। लोग सांत्वना देने के लिए पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए आते रहे।
किशोर का शव घर पहुंचते ही मां हुई बेहोश
सोनभद्र के लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल से शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब संदीप का शव उसके घर पहुंचते ही मां अनीता देवी बेहोश हो गई। चेहरे पर पानी छिड़ककर जब उन्हें होश में लाया गया तो पुत्र के शव को पकड़ कर बार बार ईश्वर को कोसती रहीं। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। संदीप दो भाइयों में छोटा था। अब माता पिता का एक मात्र सहारा बड़ा पुत्र रोहित है।
आठ वर्ष पहले भी ऐसे ही हादसे में 12 लोगों ने गवाई थी जान
दुर्घटना ने 11 दिसंबर 2017 को मड़िहान के मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर तीसुही गांव के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर की घटना की याद ताजा कर दी। उसमें ट्रैक्टर पर सवार 12 लोगों की मौत हो गई थी। गढ़वा गांव से गोपाल लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली से अदलपुरा शीतला जी के धाम दर्शन करने जा रहे थे। गांव निवासी राधेश्याम का पूरा परिवार ही उजड़ गया था। पत्नी सविता देवी, तीन पुत्रियां नेहा,रीना,गुड़िया, इकलौते पुत्र अखिलेश की मौत हो गई। गोपाल के परिवार के दो सदस्यों की मौत से पूरा क्षेत्र सहम गया था

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts