शराब के नशे में दो महिलाओं की सड़क पर जमकर मारपीटशराब के नशे में दो महिलाओं की सड़क पर जमकर मारपीट
हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के राम मंदिर के पास बीती देर शाम को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत दो महिलाओं के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट और जोरदार बहस में बदल गया, जिससे स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों महिलाएँ नशे की हालत में थीं और सड़क के बीच बहस करते-करते आपस में उलझ गईं। स्थिति बिगड़ने पर आसपास मौजूद लोगों ने आगे बढ़कर उन्हें शांत कराने की कोशिश की। हंगामा बढ़ता देख कुछ युवकों ने एक महिला को चोट न लगे इसलिए संभालकर उसे सड़क के बीच से किनारे कर बैठाया, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो और यातायात बाधित न हो। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों महिलाओं के बीच हो रहा हंगामा तथा लोगों द्वारा उन्हें शांत कराने के प्रयास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटना की वास्तविक परिस्थितियों की पुष्टि के लिए वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जाएंगे।
Post a Comment