एसडीएम के निरीक्षण में बंद मिला धान क्रय केंद्र

मड़िहान। तहसील क्षेत्र के हिनौता और रजौहा में पीसीयू से संचालित राजकीय धान खरीद केंद्र का बुधवार की दोपहर एसडीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान हिनौता क्रय केंद्र पर ताला लटक रहा था। वहीं, रजौहा क्रय केंद्र खुला मिला लेकिन खरीद नहीं हो रही थी। उन्होंने दोनों क्रय केंद्र के प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा है। रजौहा क्रय केंद्र पर किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया था। किसानों की समस्या को जागो न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसको संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी अनेग सिंह ने बुधवार दोपहर में दोनों क्रय केंद्रों पर धमक पड़े
अधिकारियों के पहुंचने की खबर मिलते किसान मौके पर पहुंच गए। किसानों ने बताया नंबर लगाने के बाद अपनी उपज बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। क्रय केंद्र प्रभारी ताला बंदकर गायब हैं। एसडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारी आशाराम के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने कहा इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा जाएगा। वहीं, पीसीयू से संचालित सहकारी समिति पचोखरा खुर्द धान क्रयकेंद्र पर निरीक्षण के दौरान प्रभारी विशाल सिंह पटेल मौजूद रहे, लेकिन खरीद बंद था। एसडीएम के पूछने पर बताया कि 17 नवंबर से धान खरीद चालू है। अबतक मात्र 13 किसानों से 636.80 कुंतल धान की खरीदा हुई है। मिलरों को संबंधित विभाग से एफआरसी नहीं देने से मिलर बोरा नहीं उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे धान खरीद बंद करना पड़ा। इस सम्बन्ध में एसडीएम ने बताया कि बोरा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts