बेसिक क्राफ्ट और कला से शुरू हुई परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा
मिर्जापुर। जिले में बुधवार से परिषदीय विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं। पहले दिन कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक की मौखिक परीक्षा हुई। कक्षा छह से कक्षा आठ तक की बेसिक क्राफ्ट व कला की परीक्षा हुई। जिले के 1809 विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन हो रहा है। पंजीकृत 241000 विद्यार्थियों में से 182078 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। डीसी ट्रेनिंग प्रभात कुमार ने बताया कि कक्षा एक की सभी परीक्षाएं मौखिक होंगी। अन्य परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार होंगी। जिगना के छानबे ब्लॉक में परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। बुधवार को पूर्वमाध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में कला और गृह शिल्प की परीक्षा बड़ी सजगता से आयोजित की गई। कंपोजिट विद्यालय मिश्रपुर में 536 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार व सहायक अध्यापक मो. इकबाल, विनय सिंह, वीपी सिंह, सोमेश तिवारी की देखरेख में लगे रहे। बीएसए अनिल वर्मा ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। समय सारिणी के अनुसार परीक्षाएं कराई जा रही हैं।
Post a Comment