भाकियू की बैठक में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति की मांग

मिर्जापुर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला कार्यकारिणी रविवार को समदपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई बैठक में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की गयी। कहा गया कि ठण्ड को देखते हुए बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाया जाए। भाकियू के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में किसानों ने धान खरीद केंद्रों पर व्याप्त अव्यवस्था को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किए। भाकियू ने मांग की कि धान क्रय केंद्रों पर मिलिंग (पिसाई) की व्यवस्था न होने के कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही है।
यूनियन ने सभी केंद्रों को तत्काल जिलों से जोड़कर धान खरीद को सुचारु बनाने की मांग की। साथ ही बोरा की कमी को दूर किए जाने पर जोर दिए। कहाकि बोरा के अभाव में कई केंद्रों पर धान खरीद नहीं हो पा रही है। वहीं ठण्ड को देखते हुए गेहूं की सिंचाई के लिए दिन में बिजली आपूर्ति करने की मांग की गई। यूनियन ने बिजली विभाग के इंजीनियरों से कम से कम कटौती करने की मांग की। कहाकि इससे किसानों को गेहूं की सिंचाई करने में मदद मिल जाएगी। वहीं सिंचाई विभाग से नहर के टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई। कहा गया कि नहरों के सिल्ट की सफाई का कार्य बेहतर ढंग से कराया जाए। जिससे टेल तक पानी पहुंच जाए। इसके अलावा समितियों से उर्वरक वितरण में पारदर्शीता बरतने की मांग की। इस दौरान बस्ती जिले के मुडे़रवा के चीनी मिल पर शहीद हुए किसानों का शहादत दिवस 11 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया गया। कार्यक्रम के अंत में अहरौरा कैम्प कार्यालय प्रभारी जय सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, संतोष कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, डॉ. रामप्यारे सिंह, पारसनाथ सिंह, महेन्द्र प्रसाद, जगदीश सिंह, रामबृक्ष सिंह सहित भाकियू के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts