वित्तीय प्रभार नही मिलने से परेशान प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन वित्तीय प्रभार नही मिलने से परेशान प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हाथरस जनपद के हसायन विकासखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात कार्यरत रहे सचिव का एक्सीडेंट हो जाने के बाद से ग्राम पंचायत के अध्यक्ष काफी परेशान हो गए है।सोमवार को ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष ने अपनी समस्या को दूर कराए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर बीडीओ अनुज मिश्र को एक शिकायती पत्र ज्ञापन सौंपा है।विकासखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में खिटौली, छीतूपुर, सीधामई, पिछौंती, गोपालपुर, जाऊ इनायतपुर, कलूपुरा पर तैनात कार्यरत रहे ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोक वर्मा का पचास पचपन दिवस पहले एक्सीडेंट हो गया था।सचिव का एक्सीडेंट हो जाने के बाद अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत के संचालन के लिए दूसरे सचिव की तैनात कर दिए जाने के बाद आज तक सचिव को वित्तीय कार्य से संबंधी ग्राम पंचायत के लेन-देन के कार्य के लिए वित्तीय प्रभार नही दिया गया है।ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष ने खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्र से ग्राम पंचायत सचिव को वित्तीय लेन-देन से होने वाले सभी कार्य प्रभावित हो रहे।ग्राम पंचायत अध्यक्षों ने पंचायतों पर तैनात कार्यरत सचिव को ग्राम पंचायत के खाते से होने वाले
लेन देन के वित्तीय प्रभार दिलाए जाने की मांग की है।
Post a Comment