देखते ही देखते दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। मारपीट में छह लोग जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि डीजे पर डांस को लेकर मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
डीजे पर डांस को लेकर घराती और बाराती भिड़े, छह जख्मी
मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान कस्बा में शुक्रवार की रात डीजे पर डांस को लेकर बाराती और घराती आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्ष से छह लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोनभद्र जिले के बीजपुर गांव से मड़िहान कस्बा निवासी राजेंद्र सोनकर के यहां बारात आई थी। बाराती डीजे पर डांस करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे। उसी दौरान डांस को लेकर घराती पक्ष के एक युवक से कहासुनी हो गई।
Post a Comment