पीएम शहरी आवास के लिए कई अपात्रों का कर लिया गया चयन

मिर्जापुर। डूडा के परियोजना अधिकारी आईएएस अंशुल हिंदल ने जिले के तीनों नगर पालिकाओं और नगर पंचायत कछवां में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लिए चयनित किए जाने का मामला पकड़ा है। इनमें सर्वाधिक ऐसे लाभार्थी नगर पालिका मिर्जापुर में मिले हैं। इसके अलावा अहरौरा, चुनार और नगर पंचायत कछवा के भी मामले सामने आए हैं। ऐसे लाभार्थियों से पांच दिनों के अंदर पात्रता के लिए आवश्यक अभिलेख मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। यदि वह आवश्यक अभिलेख नहीं मुहैया कराते हैं तो उनका आवास निरस्त कर दिया जाएगा। नगर पालिका परिषद मिर्जापुर, चुनार, अहरौरा एवं नगर पंचायत कछवा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के चयन में भारी गड़बड़ी मिली है।
नगर पालिका के अधिकारियों ने कुछ ऐसे लाभार्थियों का आवास के लिए चयन कर लिए है जिनके पास आवास बनवाने के लिए भूमि ही नहीं है। वहीं, कुछ ऐसे लाभार्थी भी है जिनका नाम आवास के लिए चयनित कर लिया गया है और उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है। डूडा के परियोजना अधिकारी आईएएस अंशुल हिंदल ने ऐसे लाभार्थियों की जांच कराने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक अपात्र लाभार्थी मिर्जापुर नगर पालिका क्षेत्र में मिले है। इनकी संख्या 316 है। इसके अलावा नगर पालिका चुनार में 50, नगर पालिका अहरौरा में 61 एवं नगर पंचायत कछवां में 17 लाभार्थियों को विभिन्न कारणों से अपात्र कर दिया गया। इन अपात्र लाभार्थियों की सूची नगर निकाय के सूचना पट्ट पर चस्पा करा दिया गया है। यदि किसी अपात्र व्यक्ति को कोई आपत्ति है, तो उसकी सूचना अपने नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद अथवा डूडा, कार्यालय मिर्जापुर में पांच दिन के अंदर उपलब्ध करा सकता है। यदि अपात्र व्यक्ति पांच दिन के अंदर कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराते है तो उन्हें अपात्र मानते हुए अंतिम कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts