कलयुगी मां ने नवजात बोरी में भरकर फेंकी छत पररिश्तों को किया तार-तार मौके पर पहुंची पुलिस जुटी ग्रामीणों की भीड

कलयुगी मां ने नवजात बोरी में भरकर फेंकी छत पर

रिश्तों को किया तार-तार मौके पर पहुंची पुलिस जुटी ग्रामीणों की भीड
कलयुगी मां ने नवजात बोरी में भरकर फेंकी छत पर

रिश्तों को किया तार-तार मौके पर पहुंची पुलिस जुटी ग्रामीणों की भीड

सासनी। गांव नगला पतुआ में मानवता और ममता को एक कलयुगी मां ने शर्मशार कर दिया। कलयुगी मां ने अपने कलेजे के टुकडे को पैदा होते ही बोरी में भरकर गांव के एक ग्रामीण की छत पर फेंक दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका नवजात के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद ही शिशु का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव के मदन पाठक के बच्चे सुबह जब छत की सफाई करने छत पर गये तो छत पर एक बोरी मिली। जिसे देखा तो उसमें मृत नवजात कन्या शिशु का शव था। यह देख ग्रामीण मदन पाठक के बच्चों की चीख निकल गई। अचानक मची चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण एकत्र हो गये और इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी अवधेश कुमार सिंह मयफोर्स के गांव नगला पतुआ पहुंच गये साथ सूचना मिलते ही डाॅग स्वाइट टीम एवं फाॅरेंसिक टीम के जवान मौके पर पहुंच गये। यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। हर कोई कलयुगी मां को कोस रहा था। वहीं गांव के गोविंद शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, नवजात शिशु को बोरी में बंद करके छत पर मृत देखा तो सभी स्तब्ध रह गए। कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार के अनुसार, नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस गांव में पूछताछ तथा जांच-पड़ताल कर रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts