बिजली राहत कैंप में पंजीकरण कराने पहुंचे उपभोक्ता
मिर्जापुर, बिजली राहत योजना 2025 (ओटीएस) के तहत मंगलवार को जिले भर में लगाए गए शिविर में अपने बकाया बिल और अन्य समस्याओं के समाधान कराने के लिए उपभोक्ताओं की की भीड़ पहुंची l जिले के 54 बिजली उप केंद्रों के क्षत्रों के चयनित 54 ग्रामसभाओं, नगरीय क्षेत्र के मोहल्लों में लगे कैंप काउंटर पर उपभोक्ताओं ने अपने -अपने क्षेत्र के अवर अभियंता से मिलकर बकाया बिल, नान पेड की बकाया धनराशि, सृचार्ज और मूल बकाये की धनराशि में छूट की जानकारी ले कर एकमुश्त समाधान के लिए पंजीकरण करवाया ले मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली राहत योजना का प्रथम चरण 31दिसंबर तक है l हंड्रेड प्रतिशत सर चार्ज और 25प्रतिशत मूल बकाये की धनराशि में छूट का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं से अपील की है l
Post a Comment