पहाड़ी ब्लाक सभागार में रोजगार मेला आयोजित
पड़री। विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में सोमवार को आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया। यह स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने में महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। पहले दिन 21 युवाओं ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किए। इनमें सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइज़र एवं तकनीकी पदों के लिए सबसे अधिक पंजीकरण कराया गया। रोजगार मेले में कंपनी के अधिकारियों ने आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर चयन प्रक्रिया शुरु कर दी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के बाद देशभर के प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में नियुक्ति कराई जाएगी।
Post a Comment