छात्र-छात्राओं ने किया गीता के श्लोक का पाठ

मिर्जापुर। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी के पवित्र अवसर पर जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने श्रीगीता जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 11 बजे श्रीमदभागवत गीता ग्रंथ पुष अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर एक मिनट तक समूह में साथ पवित्रा धार्मिक ग्रंथ श्रीमद‌्भावगत गीता के तीन श्लोकों का पाठ लगभग 65000 छात्र/छात्राओं ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि श्रीमद‌‌भागवत गीता केवल धार्मिंग ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा दिखाने वाला मार्गदर्शक है। श्रीमद भागवत गीता की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी की हजारों वर्ष पहले थीं
विद्यालयों के परिसर,हाल में छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। छात्राओं ने पेपर चार्ट पर गीता का सार भी लिखकर प्रदर्शीत किए। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के नैतीक मूल्यों का पाठ भी पढ़ाया गया। नगर के महुरिया स्थित जीआईसी, जीजीआईसी विंध्याचल, बीएलजे इंका,माता प्रसाद माता भीख इंका, जीजीआईसी कांशीराम समेत जनपद के सभी विद्यालयों में गीता जयंती उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम ने बताया कि श्रीमदभागवत गीता के पाठ से भविष्य के कर्णधारों के जीवन को मार्गदर्शन मिलेगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts