किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ काम रही सरकार: शुचिस्मिता

पड़री। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को पहाड़ी ब्लॉक के दाढ़ीराम पंचायत भवन पर कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। इसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नतशील खेती के नये तकनीकों एवं निवेश के अवसरों के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि मझवां भाजपा विधायक शुचिस्मिता मौर्या ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ लगातार नई योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे आधुनिक तकनीक, उन्नत बीज, संतुलित उर्वरक उपयोग एवं समय पर कृषि निवेश अपनाकर अधिक उत्पादन प्राप्त करें। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बीजों के साथ ही कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा दी जा रही छूट के बारे में किसानों को बताया। जिला कृषि सलाहकार डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने मोटे अनाज और उसके उत्पादन पर प्रकाश डालते हुए खेती पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में विधायक किसानों को नि:शुल्क उर्वरक वितरित किया। इस दौरान बीडीओ बबीता सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य, ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश दुबे, विजय नारायण तिवारी, कौशलेश मौर्य व आशीष दुबे आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts