थाना सहपऊ पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से नगदी व ताश की गड्डी बरामद

थाना सहपऊ पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से नगदी व ताश की गड्डी बरामद
थाना सहपऊ पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से नगदी व ताश की गड्डी बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ/सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सात अभियुक्तों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है । जिनके नाम दीपक पुत्र राजवीर निवासी मौहल्ला कोरियाना कस्वा व थाना सहपऊ, धर्मेन्द्र सिह पुत्र रेवतीराम निवासी कोरियाना कस्वा व थाना सहपऊ, नानिकचन्द्र पुत्र काली चरन  निवासी मौहल्ला कोरियाना कस्वा व थाना सहपऊ, पप्पू पुत्र केदारी लाल निवासी मौहल्ला पुराना थाना कस्वा व थाना सहपऊ, मोहित पुत्र राम किशन निवासी मौहल्ला पुराना थाना कस्वा व थाना सहपऊ, शीलेन्द्र पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी मौहल्ला पुराना थाना कस्वा व थाना सहपऊ, हरी शंकर पुत्र भगवान सिह निवासी मौहल्ला पुराना थाना कस्वा व थाना सहपऊ जनपद हाथरस है। जिनके कब्जे से 1325/- रूपये नगद, 52 पत्ता ताश बरामद हुए है। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी मंयक चौधरी थाना सहपऊ मय टीम जनपद हाथरस हैं।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts