कौड़ियाकला के युवक का गाजीपुर में ट्रक की कुंडी से लटका मिला शव

अदलहाट। कौड़ियां कला गांव निवासी आकाश यादव (28) का शव मंगलवार को गाजीपुर जिले में हाईवे पर सैदपुर अलीपुर के पास ट्रक के कुंडी से लटका मिला है। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने पुत्र की हत्या करने की आशंका जताई है।
कौड़ियाकला गांव निवासी आकाश ट्रक चालक था। गाजीपुर जिले के एक वाहन मालिक का ट्रक चलाता था। गोरखपुर वाराणसी फोरलेन के सैदपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर ढाबा के पास सड़क की पटरी पर खड़ी ट्रक की बाडी की हुक से रस्सी के सहारे लटका मृत पाया गया।
सूचना पर ट्रक मालिक सहित परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के पिता सियाराम और चाचा अमृतलाल ने आकाश की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts