गठरी के साथ भक्त सहरहवा मेले में पहुंचे, शीतला धाम का मेला आज

सोमवार को सुबह से शुरु हो जाएगा शीतला माता का दर्शन पूजन -पुलिस अधिकारियों ने भ्रमण कर जांची सुरक्षा व्यवस्था फोटो:11 हलिया हिन्दुस्तान संवाद गड़बड़ा शीतला धाम सोमवार को सहरहवा मेले में शामिल होकर माता शीतला के दर्शन-पूजन करने के लिए महिला पुरुष भक्तों की टोली अपनी गठरी-मोठरी के साथ एक दिन पहले ही धाम परिसर में पहुंच कर डेरा जमा लिया है। ठंड की रात गुजारने के लिए जगह-जगह अस्थाई टेंट बनाने से पूरा क्षेत्र टेंट के गांव में बदल गया है। उधर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार हलिया थानाध्याक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच कर मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्य दिशा निर्देश मातहतों को दिए
मेल क्षेत्र से एक किमी दूर अपने वाहनों को पार्क कर सर पर गठ्ठर लिए आशियाना में पहुंचे। मेला की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन बैरियर लगाए गए हैं। अपनी मान्यता के अनुसार पुरुष-महिला भक्त पैदल भी मां के दरबार में पहुंच रहे हैं। पड़ोसी मध्य प्रदेश सहित कई जनपदों के भक्त मेला में पहुंच रविवार की शाम के विशेष आरती में सम्मिलित हुए। सोमवार की भोर में ही दर्शन पूजन के बाद वापसी करते हैं । चार किमी में मेला रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था में हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, मेला प्रभारी श्याम लाल, चौकी इंचार्ज मतवार कन्हैया राय के साथ संत नगर के राजेश कुमार, लालगंज इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह,जिले के अन्य थानों से 88 उपनिरीक्षक, कांस्टेबल महिला कांस्टेबल,दो सेक्शन पीएसी लगाए गए हैं।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts