बिजली राहत शिविर में की गई राजस्व वसूली

मिर्जापुर। बिजली राहत योजना 2025 (ओटीएस) का शुभारंभ हो गया। तीन चरण में तीन माह तक चलने वाले ओटीएस के पहले दिन सोमवार को जिले के सभी 54 बिजली उपकेंद्रों के चयनति गांवों,खंड कार्यालयों पर शिविर लगाया गया। शिविर में बिजली के लंबे समय से बकायेदार,कभी बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं का पंजीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत हुई। प्रथम दिन के जनपद भर में लगाए गए 56 बिजली राहत शिविर में कुल 509 बिजली उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया। साथ ही धनराशि राजस्व के रूप में वसूल की। शिविर को प्रभावी बनाने के लिए पूर्वांचाल डिस्कॉम वाराणसी के वाणिज्य निदेशक शिशिर सिंह ने जिले के नरायनपु बिजली उपकेंद्र के विशेषरपुर माफी गांव के शिविर में उपस्थित होकर ओटीएस के लिए पंजीकरण कराने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली राहत योजना के बारे में जानकारी दी।
इसके अलावा मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल के मुख्य अभियता मनोज सोनकर सिटी ब्लाक के भिस्कुरी गांव में पहुंच कर ग्रामीण महिला उपभोक्ताओं को बिजली राहत योजना के बारे में जागरूक किया। इसी तरह अधीक्षण अभियंता देवेंद्र पचौरिया ने जनपद के विभिन्न उपकेंद्र गांवों में लगे बिजली राहत कैंप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपभोक्ताओं को बताया कि बिजली राहत योजना में नेवर पेड,लांग पेड उपभोक्ताओं के साथ ही बिजली चोरी के मुकदमों के आरोपी भी पंजीकरण करवा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। सरचार्ज पर 100 प्रतिशत,बकाये के मूल धन पर तीन चरणों में क्रमश: 25,20 और 15 प्रतिशत की छूट अलग से दी जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने को प्रोत्साहित किया। कैंप में अवर अभियंता,लाइनमैन,एकाउंट सेक्शन के कर्मचारी रहे। इस बिजली कनेक्शन की चेकिंग भी की गई। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधशासी अभियंता,द्वितीय के मनीष श्रीवास्तव और चुनार खंड के अधिशासी अभियंता शुभम मिश्र ने अपने-अपने क्षेत्रों में शिविर का पर्यवेक्षण किया। 1717 करोड़ की बकायेदारी जिले के 2.40 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिल के बकाये के रूप में लगभग 1717 करोड़ रुपये की बकायेदारी है। ओटीएस के माध्यम से पॉवर कारपोरेशन उपभोक्ताओं को ऑफर देते बकायेदारी से मुक्ति के लिए छटपटा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts