सड़क की लेन बदलते समय ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

अहरौरा। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर मेहंदीपुर चौराहे के पास बुधवार की रात साढ़े नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। मिर्जापुर के जफराबाद निवासी अरविंद यादव (34) बाइक से घर जा रहा था। मेहंदीपुर चौराहे के पास पहुंचा था कि सड़क की लेन बदलते समय ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के पहिए के नीचे से घायल युवक को निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की। थानाध्यक्ष सदानंद सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है। परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts