खलिहान और मड़हे में लगी आग, धान की फ़सल व सामान जलकर राख

मिर्जापुर।  स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में खलिहान में रखी धान की फ़सल और मड़हे में आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पर फायर बिग्रेड टीम ने जिला मुख्यालय से दूरी का हवाला देते हुए दो घंटे में आने की बात कही। क्षेत्र के डोहर गांव में किसान बड़कू पाल ने अपनी ढाई बीघा धान की फ़सल खलिहान में मड़ाई कराने के लिए रखा था। सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में धान की फ़सल में आग लग गई।ग्रामीणों के साथ मौके पऱ पहुंचकर तालाब से डिब्बे बाल्टी में पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
पीड़ित किसान के अनुसार करीब ढाई बीघा धान की फ़सल जलकर राख हो गया है। वहीं महुगढ़ के समौती गांव निवासी सूर्य लाल के मडहे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग से दस कुंतल धान, चरकट मशीन, चारपाई ड्रम सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित के अनुसार आगजनी की घटना से पच्चीस हजार रूपये की क्षति हुई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts