दिव्यांगजनों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हुनर का किया प्रदर्शन

मिर्जापुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। वहीं, समग्र शिक्षा अभियान के तहत सिटी ब्लाक के अमोई स्थित मिनी डायट और पीएमश्री राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में दिव्यांग बच्चों का खेलकूद, चित्रकला, कुर्सी दौड़, रस्साकसी आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर जता दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। नगर के पथरहिया स्थित विकास भवन में विश्य दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, छानबे विधायक रिंकी कोल, नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने संयुक्त रूप से कराया। इस अवसर पर मड़िहान विधायक ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार दिव्यांगजनों के पुनर्वास, सशक्तीकरण और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर व्यापक प्रयासरत है। निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण जैसी योजनाएं सरकार की संवेदनशीलता और दिव्यांगजन कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। इस अवसर पर चयनित दिव्यांगजन को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवणयंत्र, बैशाखी,कृत्रिम अंग सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। सहायक उपकरण पाते ही दिव्यांगजन पुलकित हो उठे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। छूकर पहचानों प्रतियोगिता में गुड़िया, सुलेख में नंदिनी प्रथम मिर्जापुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सिटी ब्लॉक के अमोई स्थित अपर प्राइमरी स्कूल के परिसर में बुधवार को दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच खेल, चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर आधारित जिलास्तरीय प्रतियोगता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्रों ने अपनी कला और खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर मौजूद लोगों को चकित कर दिया। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, एसडीएम सदर न्यायिक संजीव यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। दृष्टि बाधित बच्चों के छू कर पहचानों प्रतियोगिता में गुड़िया राजगढ़ प्रथम, सिंधु द्वितीय, सुलेख में अस्थी बाधित नंदिनी प्रथम, आंचल द्वितीय, संगीत में सिंधु नगर प्रथम, आंचल द्वितीय, चित्रकला में नगर के विशाल प्रथम, संध्या द्वितीय, नृत्य विधा में नंदिनी प्रथम, आंचल द्वितीय रहीं। इसी प्रकार कुर्सी दौड़ प्राथमिक वर्ग में कलाम प्रथम,शिवम द्वितीय, जूनियर वर्ग में शिवम प्रथम, विशाल द्वितीय विजेता रहे। सभी विजेता बच्चों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समेकित शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक केशराज सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, कुलदीप शुक्ला, सत्यवंदा सिंह, स्पेशल एजुकेटर मिथिलेश तिवारी, अशोक गौतम, असीम, अजय आदि रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts