दिव्यांग बच्चों ने धूम-धाम से मनाया विश्व दिव्यांग दिवस

मिर्जापुर विश्व दिव्यांग दिवस बुधवार को दिव्यांग बच्चों ने धूमधाम से मनाया। नगर विकास खंड के अमोई मिनी डायट पर के मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय विविध कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अपनी चित्रकला,सुलेख लेखन,गायन-वादन और नृत्य के साथ कुर्सी दौड़ में खेल कौशल,चित्रकारी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट अविनशन सिंह,एसडीएम न्यायिक संजीव यादव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कराया। इसके बाद दृष्टि बाधित बच्चों ने छू कर जानो,सुलेख प्रतियोगिता में,श्रवण बाधित चित्रकला के साथ कुर्सी दौड़ आदि खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया गया
इस अवसर पर समेकित शिक्षा के डीसी केशराज सिंह व शिक्षक रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts