इसके पूर्व बृहस्पतिवार को देर रात गाजीपुर और जौनपुर की टीमोें के बीच चौथा मुकाबला खेला गया था। इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते विवेक के शानदार शतक और कलीम अख्तर 76 रनों की बदौलत गाजीपुर की टीम एक विकेट खोकर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जौनपुर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई। गाजीपुुर के लिए एसपी डॉ. ईरज राजा व लव कुश यादव ने दो-दो विकेट हासिल किया।
टॉस जीतकर मिर्जापुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते आजमगढ़ ने कप्तान मुलायम यादव 70 व अनिरुद्ध प्रसाद के 33 रनों के बदौलत 7 विकेट खोकर 153 रन बनाएं। मिर्जापुर के लिए इश्तियाक अली ने हैट्रिक व चंद्रप्रकाश एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सतीश यादव के शानदार 74 व उपेंद्र 21 की बदौलत मिर्जापुर ने 18.3 ओवर में 6 के नुकसान पर जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला भदोही और सोनभद्र के बीच खेला गया।
इसमें टॉस जीतकर भदोही ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अखिलेश सरोज 55 रन व कप्तान अनुमान राजा 30 की बदौलत भदोही ने पांच विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाएं। सोनभद्र ने 18.1 ओवर में पांच विकेट से जीत हासिल कर ली। सोनभद्र के लिए शशिकांत ने शानदार 58 रन व नमन 21 रनों की पारी खेली।
तीसरा मैच जौनपुर और मऊ की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जौनपुर की टीम ने 8 विकेट खोकर मऊ को 141 रनों का लक्ष्य दिया। जौनपुर के लिए विकास 53 व राजन 35 बनाएं। लक्ष्य का करने उतरी मऊ 93 रनों पर ही ढेर हो गई। जौनपुर के लिए निशांत व अवनीश ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Post a Comment