धरना जारी सोनभद्र । घोरावल ब्लॉक के भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ किसानों का “जमीन बचाओ” धरना लगातार जारी है। गांव के सेमरीहवा टोला स्थित बछनार बिरबाबा देवस्थान पर यह धरना 200वें दिन भी जारी रहा।धरने का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा कर रहे हैं। यह कार्यक्रम किसानों के हितों के लिए किया जा रहा है किसानों के हित में ध्यान को रखते हुए किसान की आवाज सरकार तक पहुंचाना है।
कुशवाहा ने भैसवार के किसानों
को समर्थन देते हुए कहा कि भैसवार के किसानों के साथ आंदोलन मजबूती से लड़ा जाएगा और कहां की किसान देश के रीढ है। और उनकी समस्याओं को अनदेखा करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है ।
इस धरने में मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा ग्रामीण इकाई सदस्य गुंजन , लक्ष्मण ,राम मूरत, मनराज दालसिंगार उमाशंकर आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
Post a Comment