➡लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक्स पर पोस्ट, संविधान सिर्फ़ किताब नहीं बुनियाद भी- अखिलेश, ‘देश का नारा- जय जवान, जय किसान, जय संविधान हो, ‘संविधान को लेकर कोई पक्ष-विपक्ष नहीं होना चाहिए, ‘संविधान पर संकट का मतलब लोकतंत्र पर संकट, ‘देश संविधान से चलना चाहिए, ‘मन-विधान’ से नहीं, संविधान PDA समाज को शोषण, उत्पीड़न से बचाता है, संविधान बचेगा तो न्याय बचेगा!’- अखिलेश यादव, ‘न्याय बचेगा तभी सबको बराबर मान, सम्मान मिलेगा
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर सीओ सिटी ने किया निरीक्षण, परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर किया गया निरीक्षण, सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा होगी आयोजित, सिटी व देहात के 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज पर निरीक्षण
➡आगरा- सहायक आयुक्त राज्यकर से मांगी रंगदारी, अधिकारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, अजमन ट्रांसपोर्ट के असगर अली के खिलाफ FIR, अधिकारी के खिलाफ की अवैध वसूली की शिकायत, शिकायत के बाद अधिकारी ने दर्ज करवा मुकदमा, निवेदिता सिंह ने कई लोगों के खिलाफ FIR लिखवाई, असगर, रवि, मोहन समेत अज्ञात के खिलाफ लिखाई FIR, मामले में अवैध वसूली की पहले से ही चल रही जांच, हरिपर्वत थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
➡संभल- SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने किए तबादले, कानून व्यवस्था को लेकर 37 दारोगाओं का ट्रांसफर, एसपी ने किसी को भेजा पुलिस लाइन, तो कई चौकी प्रभारी किये इधर से उधर, बीती रात्रि की तबादला सूची जारी हुई
➡प्रतापगढ़- पुलिस, बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, फोन, तमंचा, कारतूस, बाइक हुई बरामद, बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, मांधाता का रहने वाला है अरविंद विश्वकर्मा, नगर कोतवाली पुलिस से करौंदी पुल पर मुठभेड़
➡मैनपुरी- अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा, प्रतिमा के हाथ की उंगली तोड़कर की अलग, प्रतिमा तोड़ने से समाज के लोगों में आक्रोश, सूचना के बाद पहुंचे तहसीलदार और पुलिस, जल्द उसी जगह पर लगे प्रतिमा- स्थानीय, किशनी के बाईपास पर स्थित प्रतिमा का मामला
➡उन्नाव - जनशक्ति ग्रुप का बड़ा भूमि घोटाला उजागर , बगैर धारा-80 की मंज़ूरी के भूमि को बेंचा गया, कृषि भूमि को प्लॉटिंग कर कई बीघा जमीन बेंचा, स्टाम्प शुल्क में करोड़ों की हेराफेरी उजागर हुई, रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध, PWD विभाग से भी नहीं लिया गया एनओसी, जनशक्ति ग्रुप के विरुद्ध कई मामलों में जांच जारी,. सरकारी स्टाम्प चोरी के केस में भ्रष्टाचार के प्रमाण, कई तहसीलों की जांच में बड़ा खेल उजागर हुआ
➡मैनपुरी - अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा, प्रतिमा के हाथ की उंगली तोड़कर की अलग, प्रतिमा तोड़ने से समाज के लोगों में आक्रोश, सूचना के बाद पहुंचे तहसीलदार और पुलिस, जल्द उसी जगह पर लगे प्रतिमा- स्थानीय, किशनी के बाईपास पर स्थित प्रतिमा का मामला
➡मऊ - बावर्ची द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला, पुलिस ने आरोपी अहमद को किया गिरफ्तार, आरोपी मधुबन क्षेत्र के भैरवपुर का निवासी, पूर्व प्रधान के घर पर बहुभोज का था कार्यक्रम, एएसपी अनूप कुमार ने मीडिया को दी जानकारी, दोहरिघाट थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव का मामला
➡मैनपुरी - पीड़ित महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, न्याय के लिए पीड़िता की एसपी से गुहार, मोहल्ले का प्रवीण करता है अश्लीलता- पीड़िता, विरोध करने पर दी जानलेवा धमकी- पीड़िता, जांच पड़ताल के बाद होगी कड़ी कार्रवाई- SP , थाना कुरावली क्षेत्र के एक मोहल्ला का मामला
➡दिल्ली- कुछ एयरलाइंस ने बढ़ाया हवाई किराया,. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने जताई चिंता , वाजिब किराया सुनिश्चित करने की कोशिश, मिनिस्ट्री ने रेगुलेटरी शक्तियों का इस्तेमाल किया, सभी एयरलाइंस को ऑफिशियल निर्देश जारी, तय किराए की लिमिट का सख्ती से हो पालन- मिनिस्ट्री, स्थिति सामान्य होने तक लिमिट रहेगी लागू
➡दिल्ली- देशभर में इंडिगो का ऑपरेशनल संकट बरकरार, आज भी 350 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की गईं, दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की 106 उड़ानें रद्द, 54 डिपार्चर, 52 अराइवल फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस का यूपी में भी असर, लखनऊ में इंडिगो की 42 उड़ाने निरस्त हुईं, पूरे प्रदेश में 90 से अधिक उड़ाने कैंसिल हुईं, वाराणसी में 22, गोरखपुर से 4 उड़ानें कैंसिल, प्रयागराज से 2 भी फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं, लखनऊ से दिल्ली, मुंबई का सफर महंगा हुआ, मुंबई और दिल्ली का किराया 50,000 तक पहुंचा, इंडिगो को लेकर देहरादून एयरपोर्ट की एडवाइजरी, ‘देहरादून से इंडिगो की सीमित उड़ानें ऑपरेशनल’, यात्री सफर से पहले स्टेटस वेरिफाई करें- एयरपोर्ट, आज मुंबई से 109, बेंगलुरू से 124 फ्लाइटें कैंसिल, यात्रियों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही, पुणे से 42, हैदराबाद से 69 इंडिगो उड़ानें कैंसिल, इंडिगो संकट को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया, रेलवे ने 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 कोच बढ़ाए हैं
----------------------------------
Post a Comment