चकबंदी विभाग में गड़बड़ियों का आरोप, जांच की मांग को लेकर भड़के किसानभैसवार गांव में चकबंदी घोटाले के विरोध में 194 वें दिन भी धरना जारी

 सोनभद्र । घोरावल ब्लॉक के भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ किसानों का “जमीन बचाओ” धरना लगातार जारी है। गांव के सेमरीहवा टोला स्थित बछनार बिरबाबा देवस्थान पर यह धरना 194वें दिन भी जारी रहा।धरने का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा कर रहे हैं। यह कार्यक्रम किसानों के हितों के लिए किया जा रहा है किसानों के हित में ध्यान को रखते हुए किसान की आवाज सरकार तक पहुंचाना है।
 कार्यक्रम को लेकर कुशवाहा ने भैसवार के किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि भैसवार के किसानों के साथ आंदोलन मजबूती से लड़ा जाएगा और कहां की किसान देश के रीढ है। और उनकी समस्याओं को अनदेखा करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है । और यह भी कहां की भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति किसानों के साथ सदैव संघर्षरतहै भाकियू (लोकशक्ति) हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और आगे भीरहेगी । 
  और सरकार से अपील की की किसान की मांग को गंभीरता से सुना जाए और उनके हितों में ठोस निर्णय लिया जाए आंदोलन का मकसद टकराव नहीं , बल्कि किसानों की सम्मान और हक की पूर्वस्थापना है। 

उन्होंने धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि भैसवार गांव में चकबंदी विभाग द्वारा किए गए अन्याय को किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा।
 भारती किसान यूनियन लोक शक्ति के ग्राम इकाई संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि चकबंदी विभाग में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। उन्होंने अफसोस जताया कि अब तक जिला प्रशासन सोनभद्र की ओर से इस विषय पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि भैसवार गांव के किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेकर उन्हें न्याय और राहत प्रदान की जाए । 
यादव ने कहा कि संगठन किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो आंदोलन और कठोर रूप ले सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊपर के पदाधिकारी का आदेश नहीं आ जाता तब तक हम लोग धरना यहीं पर करेंगे ।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। उपस्थित प्रमुख लोगों में , जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा , मनराज मौर्य, ग्राम इकाई संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव ,, जिऊत बियार, कन्हैया बियार, छोटेलाल राजेंद्र बियार, जिला सचिव संजय कुमार यादव, अवधेश कुमार मौर्य उर्फ बेचू मौर्य , राम मूरत मौर्य , बधाई मौर्य भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts