एसएसपी ने कहाकि ऑनलाइन फ्रॉड आदि से बचाव के लिए स्वयं सतर्क रहने की जरुरत है। किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें। साइबर अपराध की रोकथाम में पुलिस के साथ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरुरी है। साइबर जागरुक व्यक्ति अभिनव श्रीवास्तव और मानषी यादव को पुरुस्कृत किया गया। साइबर विशेषज्ञ अतुल और मनीष की ओर से आम लोगों को साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी और बचाव के बारे में बताया गया। स्कूली बच्चों ने साइबर और मिशन शक्ति फेज-5.0 के संबंध में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिए। माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर एएसपी आपरेशन मनीष मिश्रा, एएसपी सिटी नितेश सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर समेत अन्य सीओ, थाना प्रभारी, व्यापारी, छात्र-छात्राएं आदि रहे।
डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा भी जरुरी है आयुक्त
मिर्जापुर पुलिस विभाग ने मिशन शक्ति के तहत शनिवार को विंध्याचल स्थित एक होटल में साइबर ज्ञान और महिला सम्मान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया। महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार, साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया गया। बच्चों ने विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किए। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश, आईजी आरपी सिंह, जिला जज अरविंद कुमार मिश्रा, डीएम पवन कुमार गंगवार रहे। एसएसपी सोमेन बर्मा ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने वर्चुअल रूप से साइबर जागरूकता और मिशन शक्ति फेज-5.0 के संबंध में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए संबोधित किए।
Post a Comment