किसान समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सौंपेगा ज्ञापन

भैसवार गांव में चकबंदी घोटाले की विरोध में 192 में दिन धरना जारी सोनभद्र घोरावल ब्लाक के भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ किसानों का जमीन बचाओ धरना लगातार जारी है गांव के सेमरीहवा टोला बछनार बिरबाबा देवस्थान पर 192 दिनों से जारी रहा धरना। 
धरने का नेतृत्व कर रहे हैं भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा यह कार्यक्रम किसानों के हितों के लिए किया जा रहा है किसानों के हित में ध्यान को रखते हुए किसान की आवाज सरकार तक पहुंचना है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts