यूपी में खड़े ट्रक में जा भिड़ी गाड़ी, वारणसी जा रहे पिता-पुत्र समेत चार की मौत

यूपी के प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर कछवा थाना क्षेत्र के कटका के पास खड़े ट्रक में कार भिड़ने से पिता पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतको में पिता-पुत्र प्रयागराज जिले के सोराव थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी थे। वहीं दो अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इनमें एक ट्रक चालक और दूसरा खलासी है। दोनों सुबह ट्रक खड़ी करके ढाबा पर चाय पीने के लिए जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार कार ट्रक में भिड़ गई और उसी की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts