चकबंदी विभाग में अनियमितताओं के विरोध में किसानों का आंदोलन जारीभाकियू लोकशक्ति 29 नवम्बर

 को मनाएगा आठवां स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री को सौंपेगा 
घोरावल (सोनभद्र)। चकबंदी प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों के विरोध में किसानों का जमीन बचाओ धरना भैसवार गांव में लगातार जारी है। यह धरना अब 189वें दिन में प्रवेश कर चुका है। गांव के सेमरीहवा टोला स्थित बछनार बिरबाबा देवस्थान पर आयोजित इस आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा कर रहे हैं।
धरना स्थली पर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की जांच की मांग की। बिरजू कुशवाहा ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई संगठन पूरी मजबूती से लड़ेगा और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी।

भाकियू लोकशक्ति के प्रदेश नेतृत्व ने घोषणा की है कि संगठन का आठवां स्थापना दिवस 29 नवम्बर 2025 को पूरे उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर संगठन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे आवासीय प्लॉट और अतिरिक्त मुआवजे के तुरंत वितरण, साथ ही नए भूमि अधिग्रहण प्रावधान के तहत प्रभावित परिवारों को 20% विकसित भूमि दिए जाने की मांग शामिल होगी।
सोनभद्र जिले के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में जिला, तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर अपराह्न 3 बजे ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। संगठन ने सभी जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों से इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।
धरने में जिलाध्यक्ष बिरजू कुशवाहा के अलावा जिला सचिव संजय कुमार यादव, ग्राम इकाई संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव, मनराज मौर्य, सिद्धनाथ मौर्य, दालसिंगर, संतलाल समेत भारी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित किसानों ने "जय जवान, जय किसान" के नारों के साथ चकबंदी में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts