भाकियू लोकशक्ति 29 नवंबर 2025 को सोनभद्र के किसानों ने धरना स्थल पर मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस


भैसवार गांव में चकबंदी घोटाले के विरोध में 193 दिन जारी रहा धरना ।  सोनभद्र घोरावल ब्लाक के भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ किसानों का जमीन बचाव धरना लगातार जारी है गांव के सेमरीहवा टोला बछनार बिरबाबा देवस्थान 193 दिनों से जारी रहा धरना । 
धरने का नेतृत्व कर रहे हैं भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा कर रहे हैं। यह कार्यक्रम किसानों के हितों के लिए किया जा रहा है किसानों के हित में ध्यान को रखते हुए किसान की आवाज सरकार तक पहुंचना है। 

*किसान समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम दिया गया ज्ञापन । तहसीलदार घोरावल राजेश कुमार यादव को दिया गया ज्ञापन

  भाकियू लोकशक्ति के सभी स्तर के पदाधिकारी साथियों, आगामी 29 नवंबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष के द्वारा अपने अपने जिला भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का आठवां स्थापना दिवस हर्षोल्लाश के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया गया । साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे का आवासीय प्लाट व अतिरिक्त मुआवजा तुरंत वितरित किए जाने एवं नए भूमि अधिग्रहण के प्रावधान के अनुरूप 20% विकसित भूमि प्रभावित परिवारों को तत्काल दिए जाने के लिए औद्योगिक विकास प्राधिकरण रौनीजा तथा सोनभद्र जनपद के भैसवार गांव में चकबंदी में किए गए अनियमितताओं के विरोध में लगभग छ: महीने से चलाए जा रहे धरने को उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल संज्ञान लेकर स्थानीय जिला प्रशासन को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन प्रदेश के सभी जिले में अपनी सुविधानुसार जिला, तहसील, ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों को अपने धरना आयोजन स्थलपर अपराह्न 02 बजे प्रेषित कियाभारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों सहित संगठन के सभी स्तर के पदाधिकारियों ने कि, इसकी तैयारी में बढ़चढ़कर भाग लेकर उसे सफल बनाया । और नारा भी लगाया जय जवान जय किसान 
                           
    भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा ने अवगत कराया की
           जनपद सोनभद्र के भैंसावर गांव में एवं यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के रौनीजा गांव पर अपनी मांगो को लेकर लगभग छः माह से धरना चल रहा है, परंतु उसपर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अतः आपसे अनुरोध है कि, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर व जनपद सोनभद्र के जिला प्रशासन को निर्देशित कर निम्न समस्याओं का समाधान करानें का मांग किया । 
(1) यमुना एक्सप्रेस-वे का आवासीय प्लाट व अतिरिक्त मुआवजा, तुरंत वितरित किया जाय।
(2)नये भूमि अधिग्रहण के प्रावधान के अनुरूप 20%विकसित भूमि प्रभावित परिवारों को दी जाय।
(3) गौतम बुद्ध नगर व अन्य सभी जिलों का सर्किल रेट बढाया जाए।
गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण में 10% आवासीय भुखंड दिया जाय। तथा आवादियों का निस्तारण कर बैकलीज व शिफ्टिंग की जाए।
( 4 ) जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, उन सभी को आज का मुआवजा दिया जाय व तीनों प्राधिकरण का गौतम बुद्ध नगर में मुआवजा राशि मेंहगाई को देखते हुए बढाया जाए।
(5)जिन जिलों में चकबंदी चल रही है वहां पारदर्शिता रखी जाए एवं सोनभद्र जिले के ग्राम भैसवार में चकबंदी में की गई धांधली की जांच कराई जाए।
इस धरने में मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा, जिला सचिव संजय कुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ,ग्राम इकाई संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव ,ग्राम इकाई अध्यक्ष रामपाल पटेल सूचना मंत्री सीताराम मौर्य, बुध्यीई मौर्य, गाजेंद्र बहादुर सिंह , सुनील विश्वाकर्मा, रघुराई बिश्वकर्मा, जिऊत बियार, लक्ष्मण मौर्य, कुन्जन कोल, रामप्रसाद मौर्य, रामबृक्ष कोल, तेजबली आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts