अपर जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 395-छानबे (अजा) में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-446 है। 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-18, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-दो तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-16 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-462 हो गई है। विधानसभा क्षेत्र 396-नगर में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-421, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-36, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-छह तथा बढ़े हुये मतदेय स्थलों की संख्या-30 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-451 हो गई है। विधानसभा क्षेत्र 397-मझवां में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-442, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-34, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-दो तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-32 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-474 हो गई है। विधानसभा 398-चुनार में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-410, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-18, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-दो तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-16 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-426 है। विधानसभा 399-मड़िहान में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-424, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-26, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-पांच तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-21 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की कुल संख्या-445 है। इस प्रकार जिले में वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-2143, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों की संख्या-132, समायोजित मतदेय स्थलों की संख्या-17 तथा बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या-115 है। सम्भाजन के बाद मतदेय स्थलों की संख्या-2258 है। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, तहसीलदार लालगंज दीक्षा पांडेय, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिंद व विधायकगणों के प्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिले में बढ़े 115 मतदेय स्थल, 2143 की जगह अब 2258 स्थानों पर मतदाता करेंगे मतदान
मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने राजनीतिक दलाें के साथ बैठक कर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों में मतदेय स्थलो के सम्भाजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1200 से अधिक मतदाता वाले 115 मतदेय स्थल हो गए हैं। अब 2143 की जगह 2258 मतदेय स्थल हो गए हैं
Post a Comment