कुशवाहा ने बताया कि चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा पत्रांक संख्या7948/बी०प०/ संख्या दिनांक-26/०2/2015 के अनुक्रम में ग्राम भैसवार परगना बरहर तहसील घोरावल के चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने के बावत ग्राम भैसवार में दिनांक 22 /०4 /2015 बंदोबस्त अधिकारी नितिन चौहान के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निम्न कास्तकारो द्वारा प्रस्ताव किया गया बंद करें गया। जिसमें चकबंदी निरस्त करने के पक्ष में129 तथाचकबंदी कार्यवाही चालू रखने के पक्ष में 80 लोग हस्ताक्षर किए इस प्रकार बंदोबस्त अधिकारी द्वारा भू खाता धारकों के बहुमत के आधार पर चकबंदी निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया जिससे चकबंदी निरस्त करने का पूर्ण बहुमत बना।
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सचिव संजय कुमार यादव ने किसानों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि भैंसवार के किसानों ने अपनी पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी सोनभद्र से गुहार लगाई थी, लेकिन प्रशासन उनकी पीड़ा को अनसुना कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी किसानों की फरियादों पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।
यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भैंसवार गांव की चकबंदी प्रक्रिया में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। उनका कहना था कि चकबंदी अधिकारी भूमाफियाओं के इशारे पर काम कर रहे हैं, और यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक किसानों की पाँच सूत्रीय मांगों की निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।
इस धरने में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा, जिला सचिव संजय कुमार यादव, मनराज मौर्य, रामसकल मौर्य, रामपाल पटेल, राम प्रसाद मौर्य, जिऊत बियार, लल्लन मौर्य, राजेंद्र, कन्हैया बियार, संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव, गुरुचरण, घासीराम यादव सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment