सोनभद्र जिले के घोरावल ब्लाक के भैसवार गांव में चकबंदी प्रक्रिया में हो रही भारी गड़बड़ियां के

 खिलाफ किसानों का जमीन बचाओ धरना लगातार जारी रहा। गांव के सेमरीहवा टोला बछनार बिरबाबा देवस्थान पर यह धरना 158 वे दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व कर रहे हैं भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष श्री बिरजू कुशवाहा कर रहे हैं। 
भैसवार गांव जाकर वहां के किसानों के दुख दर्द को सुना और वास्तविकता की जानकारी कर उन्हें न्याय दिलाने की जो सरकार से मांग किया है, श्री बजरंगी कुशवाहा प्रमुख महासचिव भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तर प्रदेश मिर्जापुर जिले के जिला अध्यक्ष श्री धर्मदेव उपाध्याय, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के मंडल अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार सिंह , भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश सचिव श्री अखिलेश त्रिपाठी भैसवार गांव के धरनारत किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए दिनांक-26, - 10-2025 दिन रविवार को हर संभव प्रयास करने का करेंगे । 
         जिला अध्यक्ष श्री बिरजू कुशवाहा ने बताया कि जिला प्रशासन सोनभद्र इस संदर्भ में अभीतक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है , इस बात का मुझे बेहद अफसोस है । जिला प्रशासन से अनुरोध है कि, इस पर गंभीरता से विचार कर भैसवार गांव के किसानों को जो लगातार भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति सोनभद्र के नेतृत्व सैकडों दिन से धरनारत हैं, उनकी समस्याओं का समाधान कर उनको राहत पहुंचाने की व्यवस्था करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का कष्ट करें । 
       अन्यथा की स्थिति में यह संघर्ष समस्या के समाधान होने तक जारी रहेगा और अधिक बिलंब होनेंपर इनका संघर्ष कोई और रूप भी धारण कर सकता है , उससे जो दिक्कतें आएंगी उसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन सोनभद्र की होगी । जय जवान - जय किसान जय संविधान ।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष श्री बिरजू कुशवाहा, राम प्रसाद मौर्य, ग्राम इकाई अध्यक्ष रामपाल पटेल, कुन्जन कोल, मोहन कोल, जिऊत बियार, कन्हैया बियार, ‌बुल्लू कुशवाहा, मनराज मौर्य आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts