उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र के घोरावल ब्लॉक के भैंसवार गांव मे चकबंदी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर

 गड़बड़ी को लेकर जमीन बचाओ धरना प्रदर्शन सोमवार को भी नवरात्रि प्रारंभ के दिन भी सेमरीहवा टोला बछनार बिरबाबा देवस्थान पर 125 दिनों से लगातार धरना जारी रहा।
 भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र के जिला अध्यक्ष श्री बिरजू कुशवाहा के नेतृत्व में घोरावल तहसील के ग्राम भैंसवार में यह धरना प्रदर्शन 125 दिनों से चल रहा है।
बब्बन मौर्य ने बताया कि भैसवार गांव के चकबंदी के गड़बड़ी लेकर किसानों के साथ ना इंसाफी किया जा रहा है । हमारा भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति लोक बर्दाश्त नहीं करेगी । 
ग्राम इकाई अध्यक्ष रामपाल पटेल ने बताया कि हमारे हमारे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के किसान यूनियन के लोग नवरात्र के प्रथम दिन भी धरने पर डटे रहे धरने पर बैठे किसानों की मांग है कि जब तक हमारी पांच मांगसूत्री कि जांच नहीं होगी तब तक मेरा धरना चलता रहेगा चाहे मुझे कई महीना धरना चलाना पड़े।
श्री सिद्धनाथ मौर्य ने बताया कि भैसवार गांव में जो चकबंदी चल रही है उसमें बहुत भारी अनियमितता है चकबंदी अधिकारी भैसवार गांव की किसानों के साथ चकबंदी के लोग भूमाफियाओं के इशारे पर कार्य करें। 
सिद्धनाथ मौर्य ने धरने पर बैठे किसानों के सामने एक भक्ति गीत गाकर बताया कि इससे पहले हम लोगों ने एक शुद्ध बुद्धि का यज्ञ कराया था अब हम लोग नवरात्र में दुर्गा माता का याचना करेंगे चकबंदी अधिकारियों का सतबुद्धि जो भ्रष्ट हुई है वह याचना करने पर उनकी बुद्धि खुल जाए
इस धरने पर बैठे रहे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा ग्राम इकाई सूचना मंत्री सीताराम मौर्य, सिद्धनाथ मौर्य, रामपाल पटेल गजेंद्र बहादुर सिंह लक्ष्मण मौर्य सीताराम हरमोनिया मास्टर जिऊत बियार, अवधेश कुमार मौर्य बब्बन मौर्य भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts