भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र के जिला अध्यक्ष श्री बिरजू कुशवाहा के नेतृत्व में घोरावल तहसील के ग्राम भैंसवार में यह धरना प्रदर्शन 123 दिनों से चल रहा है।
श्री कुशवाहा ने बताया कि भैसवार गांव के चकबंदी के गड़बड़ी लेकर किसानों के साथ ना इंसाफी किया जा रहा है । हमारा भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति लोक बर्दाश्त नहीं करेगी ।
ग्राम इकाई अध्यक्ष रामपाल पटेल ने बताया कि हमारे पांच मांगसूत्री जब तक जांच नहीं होगी तब तक मेरा धरना चलता रहेगा चाहे मुझे कई महीना धरना चलाना पड़े।
श्री कुशवाहा बताया कि भैसवार गांव में जो चकबंदी चल रही है उसमें बहुत भारी अनियमितता है चकबंदी अधिकारी भैसवार गांव की किसानों के साथ चकबंदी के लोग भूमाफियाओं के इशारे पर कार्य करें।
Post a Comment