नेपाल से चरस लाकर पूर्वांचल में सप्लाई करता था वामिक

मिर्जापुर शनिवार की देर रात लगभग 15 लाख की चरस के साथ पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को अदलहाट पुलिस ने रविवार जेल भेज दिया। वाराणसी नारकोटिक्स व अदलहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को विशेषरपुर गांव से पकड़ा था। पकड़े गए अभियुक्तों में वाराणसी निवासी वामिक अंसारी उर्फ सौरभ नेपाल से चरस का तस्करी कर पूर्वांचल में खपाता है। जिले के अलावा गाजीपुर, देवरिया, वाराणसी समेत अन्य जिलों में चरस की सप्लाई करता है। अभियुक्त वामिक अंसारी वाराणसी में जेल भी जा चुका है। शनिवार को अदलहाट क्षेत्र के विशेषरपुर गांव में चरस बेचने आए थे, लेकिन नारकोटिक्स और अदलहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वामिक और उसके दो साथी गाजीपुर के रविशंकर मिश्रा और देवरिया जिले के रोशन यादव को धर दबोचा।
उनके पास से 2 किलो, 430 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। अदलहाट थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts