मिर्जापुर मां दुर्गा पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाली सरोज सरगम पर एक्शन, 15 बीघा सरकारी जमीन कराई गई कब्जा मुक्त

हिंदू देवी-देवताओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम को उसके पति राममिलन बिंद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस ने की है. यूट्यूब पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा था और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस बीच प्रशासन ने गायिका और उसके पति की अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी जांच के बाद एक्शन लिया है.
सरोज सरगम और राममिलन बिंद की गिरफ्तारी के बाद मिर्जापुर तहसील प्रशासन ने उनकी अवैध संपत्ति का पता लगाने के लिए गढ़वा गांव में एक टीम भेजी. नायब तहसीलदार के नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने जांच-पड़ताल की. इस दौरान लगभग 15 बीघा सरकारी वन भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया, जिस पर एक कच्चा मकान भी बना हुआ है. फिलहाल, जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया है.
वहीं, इस मामले में एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि सरोज सरगम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक आपत्तिजनक गाना अपलोड किया था, जिसमें मां दुर्गा के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया गया था, जिससे हिंदू समुदाय में भारी गुस्सा था. इसको लेकर मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts