यात्री का 15 हजार रुपए चुराने के आरोप में आटो चालक गिरफ्तार

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के बड़भुइली गांव के पास एक ऑटो सवार यात्री की जेब से 15 हजार रुपये चुराने के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवां गांव के जयराम केसरी अपने घर से अदलहाट आने के लिए एक ऑटो में सवार हुए थे। ऑटो चालक ने उन्हें आगे बैठाया और बार-बार सीट बदलने का बहाना बनाकर उनकी जेब से 15 हजार रुपये निकाल लिए। चालक ने जयराम को बड़भुइली गांव के पास उतार दिया। जब जयराम ने अपने जेब में पैसे नहीं पाया तब उन्होंने उन्हें खोजना शुरू किया।
इसी बीच ऑटो चालक वापस लौट आया। शक होने पर जयराम ने उससे पूछताछ की, तो चोरी किए गए पैसे ऑटो के मैट के नीचे मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने उठा लाई। गिरफ्तार आरोपी साजन पुत्र छबीले,चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव का निवासी है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts