चोरों ने लाखों के आभूषण और नगदी पर फेरा हाथ

मड़िहान। थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव में बीती रात घर का दरवाजा तोड़ घुसे चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ कर दिया। बगल के कमरे में सो रहे परिजनों के कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर चोरों ने बंद कर दिया था। पचोखरा कलां गांव निवासी साधन सहकारी समिति भरपुरा के रिटायर्ड सचिव लोलारख मिश्र के घर बुधवार की रात चोरों ने मकान के पीछे लगे दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुस गए l कमरे के अंदर सो रहे परिवार के कमरे की बाहर से कुंडी लगा कर आराम से चोरों ने पूरे घर को खंगाल कर नगदी समेत आभूषण चुरा लिए गुरुवार की भोर में सो रहे परिजन जब जगे तो बाहर से कमरा बंद पाकर शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पहुंचकर कमरों की कुंडी खोला l तब कमरे से बाहर निकले परिजन अन्य कमरों में बिखरे समान को देखकर दंग रह गए सूचना पर पहुंची मड़िहान पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts