मां विंध्यवासिनी विवि निर्माण विलंबित होने पर भड़के डीएम

मिर्जापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने गुरुवार को मड़िहान तहसील के ग्राम देवरी में निर्माणाधीन मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के कार्य प्रगति का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने निर्माण कार्य विलंबित होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगई। साथ ही पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लाक ए एवं एकेडमिक ब्लाक बी के निरीक्षण के समय पाया गया कि ब्लाक ए में जी प्लस-3 निर्माण कार्य में मात्र पिलर खड़े किए गए हैं। उसमें भी कई पिलर अपूर्ण हैं जबकि ब्लाक बी में पिलरों को खड़ा कर कुछ हिस्सों पर स्लैब स्तर पर कार्य किया गया है।
आवासीय ब्लाक टाइप-5 के दो ब्लाक जिसमें 05 आवास, टाइप-4 के 05 आवास, टाइप-3 के 05 आवास के निर्माण धीमी प्रगति पाई गई। लोनिवि के अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण व प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक कार्य में लगभग डेढ़ से दो माह लेट चल रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि लेटलतीफी के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए सम्बन्धित कांट्रैक्टर पर पेनाल्टी एवं दोनों सहायक अभियंताओं पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित दो सहायक अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि शिफ्टवार ड्यूटी निर्धारित करते हुए कार्य पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही मजदूरों व अन्य सयंत्रों की संख्या को बढ़ाते हुए दिन-रात शिफ्टवार कार्य कराया जाए ताकि निर्धारित समय सीमा 11 फरवरी 2026 तक कार्य पूर्ण कराते हुए कक्षाओं का संचालन किया जा सके। उन्होंने गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। साथ ही निर्माण कार्य के लिए तैयार डीपी में जिस ब्राण्ड के मटेरियल का जिक्र है उसी ब्राण्ड की सामाग्री का प्रयोग करने को कहा। सामाग्री व अन्य कार्यो की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए अधिशासी अभियंता स्वंय प्रतिदिन निगरानी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कुलसचिव मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार रामनरायन, उप जिलाधिकारी मड़िहान अविनाश कुमार के अलावा कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts