चार हजार रुपये इनाम की कुश्ती गोलू पहलवान हाजीपुर तथा सुनील भटरिया के बीच हुई। गोलू पहलवान ने कुश्ती जीती। डेढ़ हजारी की कुश्ती बलदाऊ अहरौरा व सुनील भटरिया के बीच हुई। कुश्ती बराबरी पर छूटी। एक हजार तीन सौ की कुश्ती पखंडू हाजीपुर व सोनू मिर्जापुर के बीच हुई। विजेता पखंडू हाजीपुर रहे। 16 जोड़ी कुश्ती हुई। निर्णायक डाॅ. नाहर सिंह व लटकू पहलवान तथा उद्घोषक पारसनाथ यादव रहे। आयोजक कौड़िया कला के प्रधान कमलेश सिंह ने आगंतुकों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। भाकियू के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, प्रेम नारायण सिंह, मन्नू चौहान, ओम प्रकाश, रामधनी पांडेय, देवराज, मनोज कुमार आदि रहे।
सुनील को चित कर गोलू पहलवान ने जीती चार हजार की कुश्ती
अदलहाट। कौड़िया कला गांव में बुधवार को तीज के उपलक्ष्य में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें दूर- दराज से पहलवानों ने प्रतिभाग किया। चार हजार की कुश्ती गोलू पहलवान हाजीपुर ने जीती। हाजीपुर के चीनी पहलवान पर ग्यारह हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था, लेकिन किसी पहलवान के हाथ न मिलाने पर आयोजक ने सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Post a Comment