मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन

मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कोटेदार के खिलाफ  कार्रवाई का दिया आश्वासन 
16 अक्टूबर 2024—ग्राम पंचायत धौरहा, विकासखंड राजगढ़ में पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान गांव की गरीब महिलाओं ने कोटेदार के खिलाफ राशन घटतौली की शिकायत की। महिलाओं ने कहा कि उनके अंगूठे को कोटेदार द्वारा बिना जानकारी के लगवा लिया जाता है, और राशन नहीं दिया जाता। कुछ महिलाओं को तो काफी कम मात्रा में राशन दिया जाता है।
इस पर विधायक जी ने उपजिला अधिकारी मड़िहान से बातचीत की और कहा कि कोटेदार के खिलाफ तीन दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई की जाए। यदि कोटेदार दोषी पाया गया, तो तत्काल कोटे को निरस्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। विधायक जी का यह कदम राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts