प्रधान दुर्गेश चंद्र उर्फ गुंजन पांडेय,संजय मौर्या,राकेश,रमाकांत,प्रदीप,सुरेंद्र,सुनील,विजयशंकर आदि कर्मी शामिल रहे।
जागरूकता रैली निकाल ओटीएस की दी जानकारी
जिगना बिजली बिल राहत योजना अंतर्गत रविवार को क्षेत्र के दुगौली न्याय पंचायत के पांच गावों में रैली निकाली गई। विद्युत उप केंद्र हरगढ़ के अवर अभियंता पृथ्वीपाल के नेतृत्व में दुगौली,नगंवासी,डंगहर,कोठरां कंतित,कोठरां मिश्रान ग्रामों में जन-जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान अब तक किए गए जुर्माने में की धनराशि में 50प्रतिशत छूट घरेलू व वाणिज्यिक बिल में एकमुश्त छूट का लाभ उठाने की सलाह दी गई। ब्याज दर 100 प्रतिशत के साथ बकाये के मूलधन में भी प्रथम ओटीएस के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने पर 25 प्रतिशत की मिल रही छूट की जानकारी दी गई। अवर अभियंता ने बताया कि प्रथम चरण में एक दिसम्बर से, 31 दिसम्बर,द्वितीय चरण में एक जनवरी 2026 से 31 जनवरी तक गांवों में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के विद्युत बिल का समाधान किया जाएगा।
Post a Comment