मिर्जापुर सहायता करने पहुंचा युवक गंवानी पड़ी जान

थाना अहरौरा इमलिया चट्टी चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा अतरौली (छोटी) के पास ट्रैक्टर पर लदा पुआल जा रहा था। किसी तरह आग की चपेट से भयानक रूप पकड़ लिया। लोगों की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली को छटकाया गया। परंतु सहायता करने पहुंचा युवक आग की चपेट में आ कर अपनी जान गवां दिया। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा गया। परिजनों का रो रो का बुरा हाल है। लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के बाद बाल्टी बाल्टी पानी लेकर आग को काबूऐ किया गया।
आपको बता दें कि घटना कैसे घटी?
ट्रैक्टर पर लदी धान की पुआल पर बिजली की तार टूट कर गिरने से हुई। जब ट्रैक्टर पुआल लेकर बड़ी अतरौली हनुमान मंदिर की तरफ से इमलिया चट्टी की तरफ जा रहा था। तो छोटी अतरौली में पुआल में तार फंसनें के कारण तार टूट कर गिरने से आग लग गई। देखते हीं देखते आग विकराल रूप ले लिया। जिसको देखते हीं गांव के स्थानीय लोग आग बुझाने पहुंचे। जिसमें अतरौली निवासी आशुतोष सिंह पुत्र राम सकल उम्र 28 वर्ष ने भी आग बुझाने में सहायता करने लगे और जैसे-जैसे आग भयानक रूप लेती गई। आशुतोष सिंह आग बुझाने की पूरी कोशिश करते गए। आग की चपेट में आने से आशुतोष सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। जिसको आनन – फानन में कुछ स्थानीय लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना जैसे हीं अहरौरा थाना अध्यक्ष को मिली वह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बड़ी मेहनत के साथ आग को बुझाया गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts