लखनऊ मंडल की संयुक्त विकास आयुक्त ने की शिकायतों की जांच

जिगना। चडेरूचौकठा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर रविवार को लखनऊ मंडल की संयुक्त विकास आयुक्त सुमनलता ने स्थलीय निरीक्षण कर जांच की। उपायुक्त ने मेन रोड से धर्मराज के घर तक बने इंटरलॉकिंग खड़ंजा की पैमाइश कराते हुए क्षतिग्रस्त खड़ंजा को ठीक कराने के निर्देश दिए।
सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों में गौरीशंकर शुक्ला ने नियमित रुप से सामुदायिक शौचालय के न खुलने की शिकायत की। कहा कि जब गांव में किसी अधिकारी के आने की भनक लगती है तो खोल दिया जाता है।
पेयजल के लिए रखी प्लास्टिक की टंकी के निरीक्षण के दौरान लोगों से पानी मिलने के बावत ग्रामीणों से पूछताछ की। हैंडपंप रिबोर सत्यापन के दौरान धर्मादेवी ने पानी निकासी नहीं होने की शिकायत की। संयुक्त विकास आयुक्त ने वृद्धा पेंशन लाभार्थी कमलाशंकर, इंद्रजीत, गिरजा शंकर का सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत भवन, कूड़ा संग्रहण केंद्र को देखा। इस दौरान अवर अभियंता दिवाकर मौर्या, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दीपक त्रिपाठी, शशिकांत यादव व शिकायतकर्ता राधाकृष्ण यादव सहित अन्य मौजूद रहेे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts