महिला कर्मचारी ने थाने में दी तहरीर

मिर्जापुर। चुनार के कोलना गांव स्थित राजकीय जूनियर कन्या विद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सकीना विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वें विद्यालय में चौबीस घंटे ड्यूटी करती हैं। सात अक्तूबर की रात दस बजे कोई दरवाजा पीटा और बगल के दरवाजे का ताला तोड़ रहा था। शोर मचाने पर व्यक्ति भाग निकला। अदलहाट थाने में मामले की सूचना भी दी गई, लेकिन कोई पुलिसकर्मी जांच करने नहीं पहुंचा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts