मिर्जापुर में जरगो बांध पर हंगामा! मेन स्लूस में लीकेज से दहशत, अधिकारियों की बंद कमरे में गुप्त मीटिंग पत्रकारों को अंदर जाने से रोका गया


मिर्जापुर। जिले के चुनार/अहरौरा क्षेत्र स्थित जरगो बांध पर हड़कंप मचा हुआ है। मेन स्लूस में लीकेज की सूचना मिलते ही सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण बांध स्थल पर पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पानी के रिसाव को लेकर लोगों में गहरा दहशत का माहौल है।
स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय प्रतिनिधि और अहरौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश कर रही है। इस बीच, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता भी जरगो बांध डाक बंगला पहुंचे, लेकिन उन्होंने पत्रकारों को अंदर जाने से रोक दिया।
सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों और कुछ स्थानीय लोगों के बीच गुप्त बैठक चल रही है, जिससे मामले पर और सवाल खड़े हो रहे हैं। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन कुछ न कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि बांध की तत्काल मरम्मत और तकनीकी जांच कराई जाए, ताकि संभावित खतरे को टाला जा सके।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts