बांध की क्षमता 360 है जबकि सुबह आठ बजे तक 360.07 भर गया है। जरूरत पड़ने पर बांध के और गेट खोले जा सकते हैं । उधर गड़ई का जलस्तर बढ़ने से मदारपुर पुल के उपर से पनी बह रहा है l जिससे अहरौरा -चकिया (चंदौली ) के बीच आवागमन अवरुद्ध हो गया है l जरगो बांध से भी बहाया जा रहा 1400 क्यूसेके पानी इमलियाचट्टी l क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जरगो जलाशय में भी क्षमता से अधिक पानी हो गया गया है l जलाशय के जलस्तर को बनाए रखने के लिए दो गेट 6-6 इंच खोलकर प्रति सेकेंड 1400 क्यूसेक बहाया जा रहा है l जरगो बांध का जल संभरण क्षमता 320 फुट है l बाध में शनिवार सुबह आठ बजे तक 320. 06 पानी रिकार्ड किया गया। बांध के जेई अजीत पटेल ने बताया की बांध का दो गेट 6-6 इंच खोलकर लगभग 1400 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी की निकासी की जा रही है।
लगातार बारिश के चलते अहरौरा बांध से 4000 क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी
अहरौरा मिर्जापुर पिछले चौबीस घंटे से लगातार बरसात होने के कारण अहरौरा जलाशय में पहाड़ी नदी-नालों से लगातार पानी से बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया l पानी के बढ़ते दबाव के चलते जलाशय का आठ गेट से दो-दो फीट से खोल दिया गया है । जिससे निचले इलाके जमालपुर क्षेत्र में तीसरी बार बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है l असन्न खतरे को देखते हुए लोग खुद सुरक्षित करने की कवायद में जुट गए हैं l अहरौरा बांध के अवर अभियंता अनिल राय के अनुसार फिलहाल चार हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड बांध से पानी निकासी किया जा रहा है।
Post a Comment